बहराइच 20 जून। नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांको, बार्डर एरिया डेबलामेण्ट, त्वरित आर्थिक विकास योजना तथा क्रिटीकल गैप योजना की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये गये कि जो कार्य अभी अनारम्भ की स्थिति में उससे सम्बन्धित अनुबंध की कार्यवाही अगली बैठक तक पूर्ण कर ली जाय। साथ ही जो कार्य पूर्ण हो गये है उससे सम्बन्धित उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी कार्यदायी संस्था व सम्बन्धित विभाग लोकार्पित होने वाली पूर्ण परियोजनाओं का विवरण एकत्र रखें ताकि भविष्य में समय से लोकार्पण कराया जा सके।
बैठक के दौरान नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांको की समीक्षा करते हुए पाया कि माह अप्रैल में 71वीं डेल्टा रैंकिंग, स्वास्थ्य एवं पोषण सेक्टर में 86वीं, शिक्षा सेक्टर में 10, कृषि सेक्टर में 80 आधारभूत आंकड़ा सेक्टर में 103, तथा वित्तीय सहायता व कौशल विकास सेक्टर में 1वीं डेल्टा रैंकिंग प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य विभाग के सूचकांकों की प्रगति की समीक्षा में पाया गया कि कुछ संकेतांकों के प्रगति में माह मई में सुधार आया है। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि पोर्टल पर डाटा की जांच कराकर फीडिंग पूर्ण कराये। एग्रीकल्चर एवं जल संसाधन सेक्टर की समीक्षा करते हुए डीएम द्वारा उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये गये कि माइक्रो इरिगेशन में अपेक्षित सुधार लाया जाय। वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास सेक्टर की समीक्षा करते हुए एलडीएम को निर्देश दिये गये कि मुद्रा लोन का वितरण संतोषजनक नही है ऋण वितरण बढ़ाकर प्रगति में अपेक्षित सुधार लाया जाय।
नीति आयोग से अतिरिक्त आवंटन के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अल्ट्रासाउंड मशीन का क्रय की कार्यवाही पूर्ण कर उपभोक्ता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिये गये। इसके साथ-साथ टिशु कल्चर लैब को क्रियाशील करने के निर्देश दिये गये। स्किल डेवलपमेन्ट सेन्टर (ऑडिटोरियम) हेतु चिन्हित भूमि पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। सी.एस.आर. फण्ड के अर्न्तगत कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बार्डर एरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में हेल्थ एटीएम मशीन स्थापित करने निर्देश दिये गये। नीति आयोग से प्राप्त 02 करोड़ रूपये की धनराशि से कम्यूनिटी लाइब्रेरी में पुस्तकों की व्यवस्था, कुर्सी-मेज व बालिकाओं के बैठने के लिए केबिन बनावाये जाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही कस्तूरबा विद्यालयों में लाइब्रेरी स्थापित करने के निर्देश भी दिये गये। त्वरित आर्थिक विकास की समीक्षा करते हुए डीएम द्वारा वर्ष 2022-23 के 25 परियोजनाओं का टेण्डर प्रकिया को पूर्ण कराकर कार्य प्रारम्भ कराये जाने के भी निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी कविता मीना, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, सीवीओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डीएसटीओ डॉ अर्चना सिंह, डीपीओ राजकपूर, डीसीएनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी. सिंह, प्राधानार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, डीपीएम, एनएचएम सरजू खान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






