बहराइच 22 जून। ईदुज्जुहा (बकरीद) त्यौहार के अवसर पर जनपद बहराइच शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने नगर मजिस्ट्रेट एवं जिले के समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि वे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए त्योहार को सकुशल शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
डीएम मोनिका रानी ने जिले के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि अपने-अपने विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत बकरीद त्योहार के अवसर पर सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सतर्क दृष्टि रखते हुए साफ-सफाई तथा कोविङ -19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए उक्त त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट की भाँति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सचेत किया गया है कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने हेतु दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






