आगामी माह जुलाई, अगस्त व सितम्बर 2023 के लिए रोस्टर निर्धारित
बहराइच 05 जुलाई। शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक जिले के थानों पर आयोजित होने वाले समाधान दिवसों को प्रभावी, सार्थक एवं जनोपयोगी बनाये जाने के लिए राजपत्रित अधिकारियों को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी रोस्टर के अनुसार नामित राजपत्रित अधिकारी माह जुलाई, अगस्त व सितम्बर 2023 के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों में राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल व नगर निकाय के क्षेत्रान्तर्गत थानांे में सम्बन्धित निकाय के अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आमजन की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान पंचायती तरीके से कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार कोतवाली नगर के लिए नायब तहसीलदार सदर बहराइच, कोतवाली देहात के लिए चकबन्दी अधिकारी प्रथम, थाना दरगाह शरीफ के लिए तहसीलदार सदर व रानीपुर के लिए बी.डी.ओ. चित्तौरा को राजपत्रिज अधिकारी तथा नगर मजिस्ट्रेट को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है। थाना रिसिया के लिए बी.डी.ओ. रिसिया, पयागपुर के लिए बी.डी.ओ. पयागपुर, विशेश्वरगंज के लिए तहसीलदार पयागपुर, फखरपुर के लिए बीडीओ हुज़ूरपुर, हुज़ूरपुर के लिए बीडीओ फखरपुर को राजपत्रिज अधिकारी तथा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बहराइच को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है।
इसी प्रकार थाना कैसरगंज के लिए नायब तहसीलदार कैसरगंज, थाना जरवलरोड के लिए तहसीलदार कैसरगंज, रामगॉव के लिए बी.डी.ओ. तेजवापुर, हरदी के लिए नायब तहसीलदार महसी, बौण्डी के लिए बीडीओ शिवपुर, खैरीघाट के लिए बीडीओ महसी, कोतवाली नानपारा के लिए बी.डी.ओ. बलहा को राजपत्रिज अधिकारी तथा मुख्य राजस्व अधिकारी को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है। थाना रूपईडीहा के लिए तहसीलदार नानपारा, नवाबगंज के लिए बी़.डी.ओ. नवाबगंज, मटेरा के लिए नायब तहसीलदार नानपारा, कोतवाली मूर्तिहा के लिए बी.डी.ओ. मिहींपुरवा, मोतीपुर के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर) तथा थाना सुजौली के लिए नायब तहसीलदार मिहींपुरवा को थाना समाधान दिवस के लिए राजपत्रित अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






