बहराइच 06 जुलाई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि विगत वर्षों की भांति आगामी 26 जनवरी 2024 को पद्म विभूषण, पद्म-भूषण तथा पद्म श्री की उपाधियां भारत सरकार द्वारा दी जानी हैं। जिसके लिए भारत सरकार द्वारा आनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है। उक्त उपाधियों हेतु निर्धारित प्रपत्र पर सम्बन्धित महानुभाव/महानुभावों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा संस्तुतियाँ प्रेषित करने की तिथि 10 अगस्त 2023 निर्धारित है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कला के क्षेत्र में संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी एवं रंगमंच, सामाजिक कार्य के क्षेत्र में पर्यावरण, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक और धमार्थ सेवाएं पर्यावरण, स्वच्छता जैसी सामुदायिक परियोजनाओं में योगदान, सार्वजनिक क्षेत्र में कानून, सार्वजनिक जीवन एवं राजनीति, विज्ञान और इंजीनियरिंग क्षेत्र अन्तर्गत में अंतरिक्ष इंजीनियरिंग, परमाणु विज्ञान, सूचना प्राद्योगिकी, विज्ञान और इसके सम्बद्ध विषयों में अनुसंधान और विकास, व्यापार और उद्योग अन्तर्गत बैंकिंग, आर्थिक गतिविधि, प्रबन्धन, व्यापार और विनिर्माण, स्वास्थ्य सेवायें, प्रौद्योगिकी, कपडा, लेखांकन, वित्त, पर्यटन के क्षेत्र में व्यवसाय के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों और विशिष्टता के के लिए प्रदान किया जाना है।
इसी प्रकार चिकित्सा अन्तर्गत एलोपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी, सिद्ध नैचुरोपैथी आदि में चिकित्सा अनुसंधान और विशिष्टता/विशेषज्ञता हेतु, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में साहित्य और शिक्षा को बढ़ावा देने, शिक्षा सुधार, शिक्षण, पत्रकारिता, साहित्य और कविता एवं लेखन, प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में सरकारी सेवकों द्वारा प्रशासन आदि में विशिष्टता और उत्कृष्टता के लिए, खेल के क्षेत्र में खेलकूद, एथलेटिक्स, पर्वतारोहण, खेलों को बढ़ावा देने तथा अन्य क्षेत्र अन्तर्गत अध्यात्म, योग, वन्यजीवन संरक्षण, पाक कला, कृषि, बुनियादी नवाचार, पुरातत्व, वास्तुकला आदि के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों और विशिष्टता के के लिए प्रदान किया जाना है।
डीआईओएस ने जिले के समस्त शासकीय, अशसकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा इण्टर कालेज के हेड मास्टर्स व प्रिन्सिपल्स को निर्देशित किया है कि उक्त के सम्बन्ध में समयबद्धता के साथ अपेक्षित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






