बहराइच 07 जुलाई। कृषि भवन सभागार बहराइच में उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उप निदेशक कृषि ने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों की आय वृद्धि हेतु विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही हैं जिसमें कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) का गठन कराकर उन्हें व्यवसायिक कार्यों से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि किये जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन से निर्देश के क्रम में किसान दिवस बैठक के साथ जिलाधिकारी द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक भी प्रति माह की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 44 एफपीओ का गठन किया गया है। सभी गठित एफपीओ में से शिवा एग्रो एफपीओ द्वारा राइपेनिंग चैम्बर, मशरुम उत्पादन, सुहेलदेव एग्रो एफपीओ पयागपुर द्वारा मशरूम उत्पादन का कार्य किया जा रहा है।
उप निदेशक कृषि ने ने बैठक में उपस्थित एफपीओ निदेशकों/सदस्यों को निर्देश दिया कि एफपीओ को सुचारू रूप से चलाने के लिए उनकी रैंकिंग/ग्रेडिंग होना बहुत जरुरी है जिसके लिए एफपीओ की समस्त जानकारी जैसे कि जायद/रबी/खरीफ फसल चक्र के उत्पाद का विवरण, विभिन्न योजनाओं से प्राप्त लाभ का विवरण, कुल किसानो व महिला कृषकों का विवरण, गत वर्ष का वार्षिक टर्नओवर सीए ऑडिट बैलेंस शीट व ऑडिट रिपोर्ट, कृषकों का सम्मिलित रूप से क्षेत्रफल, मूल्यवर्धन/प्रसंस्करण इकाई का विवरण, व अन्य विवरण एफपीओ शक्ति पोर्टल पर फीड होना जरुरी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 की ग्रेडिंग पूरी हो चुकी है तथा 2022-23 की ग्रेडिंग के लिए रणनीति बनाकर शक्ति पोर्टल पर फीड कराया जाय। सभी एफपीओ निदेशकों को आगामी किसान दिवस बैठक से पूर्व शक्ति पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपने विवरण फीड करा दें। शासन द्वारा डिफाल्टर एफपीओ को पंजीकरण/शक्ति पोर्टल से डिलीट करने के निर्देश दिए गये हैं यदि आप द्वारा जल्द से जल्द अपने विवरणों को शक्ति पोर्टल पर फीड नहीं कराते हैं तथा उन्हें औद्योगिक गतिविधियों से नहीं जोड़ते हैं तो ऐसी दशा में आपका पंजीकरण निरस्त करने हेतु बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर टेक्निकल सपोर्ट यूनिट लखनऊ अरविन्द मिश्रा, सी.ए.बृजेश मिश्रा तथा एफपीओ के निदेशक/संचालक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






