Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, March 27, 2025 4:24:36 PM

वीडियो देखें

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

बहराइच 13 जुलाई। शासन के सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले 37 सूत्रीय विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को देर शाम आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी इण्डीकेटर्स में मण्डल के अन्य जनपदों की प्रगति से अपने जनपद की प्रगति कम नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारियों का आहवान किया गया कि प्रयास इस बात का करें कि सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति प्रदेश के टॉप टेन से कम न हो। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर विद्युत बकाया का भुगतान कराएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि विद्युत बकाया भुगतान के सम्बन्ध में अलग से बैठक बुलाई जाय।
सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण व ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सहित अन्य विभागों को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण की प्रगति में सुधार लाया जाय। समीक्षा के दौरान पाया गया कि लो.नि.वि. द्वारा 80 के सापेक्ष 18 सड़को का निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। आनगोईंग प्रोजेक्ट्स को निर्धारित मानक व समयबद्धता के साथ पूर्ण करायें तथा धनाभाव के कारण अपूर्ण परियोजनाओं के लिए अवशेष धनराशि की मांग करें। डीएम ने अधि.अभि. अमर सिंह को निर्देश दिया कि रायबोझा में निर्माणाधीन पुल का निर्माण शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु डीएम की ओर से एन.एच.आई के सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र भिजवाएं। अधिशासी अभियन्ता को यह भी निर्देश दिया कि मरीमाता मन्दिर के निकट स्थित तिराहे पर प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ साइनेज बोर्ड भी लगवाए जाए। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जनपदों को जोड़ने वाले मार्गों पर पड़ने वाली ग्राम पंचायतों पर सम्बन्धित नगर निकायों अथवा ग्राम पंचायतों की ओर से प्रकाश व्यवस्था करायी जाए।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में टीकाकरण से आच्छादित पशुओं की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दें। साथ अन्य विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संचालित की गई एक्टिविटी का डाटा जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि सभी सरकारी चिकित्सालयों पर चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित कराया जाय कि सभी कार्मिक तैनाती स्थलों पर निवास भी करें। इस सम्बन्ध में सीएमओ को निर्देशित किया गया कि स्वयं तथा अन्य अधिकारियों के माध्यम से नियमित अन्तराल पर चिकित्सालयों का पर्यवेक्षण कर आमजन को मानक के अनुसार चिकित्सा सुविधा का लाभ दिलाया जाय।
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों की क्रियाशीलता की समीक्षा के दौरान अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिये गये कि हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर विद्युत कनेक्शन के लिए झट-पट पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों के सापेक्ष शत-प्रतिशत कनेक्शन निर्गत कराएं। डीसीपीएम को निर्देश दिया गया कि संचार कम्पनियों से समन्वय कर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टरों को इण्टरनेट कनेक्शन से आच्छादित किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मानक के अनुसार न्यूनतम 90 प्रतिशत दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय। एम.एस.एम.ई. की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीवीओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, पीडीडीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीसी मनरेगा के.डी. स्वामी, अधिशाषी अभियन्ता लोकनिर्माण खण्ड-1 अमर सिह, प्रान्तीय खण्ड प्रदीप, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, नोडल सरयू नहर खण्ड परियोजना दिनेश कुमार, ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *