बहराइच 13 जुलाई। जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी/सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, बहराइच संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि आगामी श्रावण शिवरात्रि पर्व एवं श्रावण मास अन्तर्गत कांवड यात्रा तथा आगामी दिनों में भारी वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत उ.प्र. राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग, लखनऊ द्वारा गन्ना विभाग की प्रारम्भिक एवं शीर्ष समितियों के निर्वाचन हेतु में निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। श्री तिवारी ने बताया कि जनपद अन्तर्गत गन्ना विभाग की निर्वाचन योग्य सहकारी गन्ना विकास समितियों/चीनी मिल समितियों के प्रबंध कमेटी के निर्वाचन हेतु 14 जुलाई से 10 अगस्त 2023 तक निर्वाचन का शेड्यूल निर्धारित किया गया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






