बहराइच 20 जुलाई। भारत की आजादी के अमृत काल में मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के भव्य एवं विकसित भारत निर्माण के प्रण तथा प्रदेश को ‘‘वन ट्रिलियन डालर’’ अर्थ व्यवस्था बनाये जाने हेतु मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की संकल्पना को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में विकास के अलग-अलग आयामों को बल प्रदान किये जाने हेतु समग्र रूप से अथक प्रयास किये जा रहे है। जिनका वास्तविक प्रतिबिम्ब विभिन्न सर्वेक्षणों के माध्यम से प्राप्त होने वाले ऑकडों से ही प्राप्त किया जा सकता है। जिसके लिए सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विभिन्न समाजार्थिक सर्वेक्षणों द्वारा प्रदेश में निवेश, विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन, व्यापार व अन्य सेवा क्षेत्र आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित योगदान का आंकलन किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि सर्वेक्षणों द्वारा सही आंकडों को प्राप्त करने के उद्देश्य से सर्वेक्षण से जुड़ी इकाईयों, उनके यूनियन के प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय/विभागीय अधिकारियों को सर्वेक्षण की जानकारी से भिज्ञ एवं सचेत करने के उद्देश्य से 27 जुलाई 2023 को अपरान्ह 03ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में संवेदीकरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जिले में डीम की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। जिसमें सीडीओ, उप निदेशक कारखाना, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सूचना अधिकारी, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा, उपायुक्त उद्योग केन्द्र, सहायक श्रमायुक्त, एनएसओ भारत सरकार के प्रतिनिधि सदस्य होंगे तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी समिति की सदस्य सचिव होंगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






