Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, March 27, 2025 4:39:21 PM

वीडियो देखें

वृक्षारोपण के लिए नामित नोडल अधिकारी ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक

वृक्षारोपण के लिए नामित नोडल अधिकारी ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक

बहराइच 21 जुलाई। वित्तीय वर्ष 2023-24 अन्तर्गत वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2023 को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ.प्र. शासन अनिल कुमार सागर ने वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान लक्षित विभागों को निर्देश दिया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण कराएं जाने हेतु गडढों की खुदाई, पौधों की उपलब्धता, उठान तथा सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु रोपित गये पौधों की सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के व्यापक प्रबन्ध किये जाएं। नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि मात्र लक्ष्य तक ही सीमित न रहें, विभागीय परिसम्पत्तियों में यदि पर्याप्त स्थान उपलब्ध है और वह स्थान पौधरोपण के लिए उपयुक्त है तो लक्ष्य से अधिक पौधे रोपित कराने का प्रयास करें।
नोडल अधिकारी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व एवं प्रयास से उत्तर प्रदेश में वन महोत्सव अब जन आन्दोलन का स्वरूप ले चुका हैं। पिछले 06 वर्षों में प्रदेश में लगभग 137 करोड़ पौधरोपण किया जा चुका है। व्यापक जनसहयोग से प्रदेश के कुल हरित क्षेत्र में सतत् वृद्धि हो रही है। प्रदेश के हरित आवरण में 06 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य है। प्रदेश में हरित क्षेत्र में वृद्धि के उद्देश्य के साथ 35 करोड़ पौधरोपण प्रतिवर्ष के लक्ष्य के साथ 05 वर्षों में 175 करोड़ पौधरोपण करना होगा। श्री सागर ने कहा कि उन्हे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सक्रिय सहयोग से हरित उत्तर प्रदेश का यह लक्ष्य अवश्य पूरा होगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा कि आमजन व विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को पौधरोपण के लिए प्रेरित कर पौधरोपण अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में जिले को 80 लाख पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके अन्तर्गत 22 जुलाई 2023 को 67 लाख 37 हज़ार 270 तथा 15 अगस्त को 12 लाख 64 हज़ार 38 पौधों का रोपण किया जाना है। डीएम ने बताया वन प्रभाग बहराइच व कतर्नियाघाट को छोड़कर शेष अन्य 25 लक्षित विभागों द्वारा 22 जुलाई 2023 को 37 लाख 97 हज़ार 226 तथा 15 अगस्त को 07 लाख 384 कुल 4517610 पौधों का रोपण किया जाएगा। डीएम ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप जिले में मृदा कार्य पूर्ण करा लिया गया है। जिले के सभी सम्बन्धित अधिकारियों को पौध उठान के साथ रोपित पौधों की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई को वन विभाग बहराइच द्वारा 2168259 व कतर्नियाघाट द्वारा 771785 तथा 15 अगस्त को क्रमशः 400901 व 142753 इस प्रकार वन विभाग कुल 3483698 पौध रोपित किये जाएंगे।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, नवागंतुक अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेष कुमार मिश्र सहित लक्षित विभागें के अधिकारी, एसडीएम व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *