कृषको के साथ मौजूद रही एमएलसी व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष
इस अवसर पर 40 किसानों को वितरण किया गया उर्द का मिनीकिट
बहराइच 27 जुलाई। मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा सीकर राजस्थान से भारत के पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 14वीं किश्त के धनराशि के हस्तान्तरण कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डॉ के.एम. सिंह अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, डॉ नीरज सिंह, डॉ प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य कृषि वैज्ञानिक, बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान मौजूद रहे। इस अवसर पर एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए बताया कि किसानों की आय दुना करने के लिए भारत सरकार व उ.प्र. सरकार द्वारा किसान कल्याणार्थ अनेको योजनाएं संचालित की जा रही है। किसान भाई सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकते है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती टेकड़ीवाल ने कहा कि किसानों का विकास देश का विकास है आज सरकारी योजनाओं से देश के किसानों की स्थिति में बदलाव आ रहा है। इस अवसर पर एमएलसी डॉ त्रिपाठी ने नपा अध्यक्ष श्रीमती टेकड़ीवाल, अधिकारियों, कृषि वैज्ञानिको के साथ जनपद के 40 किसानों को उर्द बीज का मिनीकिट वितरण किया।
उप निदेशक कृषि ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 10 हजार 63 करोड़ रूपये अब तक किसानों के खातों में भेजे गये है। 14वीं किश्त आज मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा सीकर राजस्थान से किसानों के बैंक खाते में सीधे प्रेषित की गयी है। किसानों को समय से खाद, बीज एवं कृषि निवेशकों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है। कृषि वैज्ञानिक डॉ के.एम. सिंह ने कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच द्वारा कृषकों के कल्याणार्थ संचालित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी प्रदान की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






