डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पोषण समिति की बैठक।
बहराइच 27 जुलाई। बुधवार को देर २ााम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं को वजन मशीन, स्टेडियोमीटर, इन्फेन्टोमीटर संसाधनों से परिपूर्ण किया जाए ताकि वीएचएसएनडी सत्रों को शासन की मंशानुरूप सम्पन्न कराकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम लक्षित धात्री एवं गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को स्वास्थ एवं पोषण सम्बन्धित सुविधाएं मिल सकें। डीएम ने निर्देश दिया कि ऐसे आँगनबाड़ी केन्द्रों जहां पर पर्याप्त मात्रा में संसाधन नहीं है व पुष्टाहार की आपूर्ति कम है वहां पर उनकी डिमाण्ड करके आपूर्ति सुनिश्चित कराएं तथा कन्वर्जेन्स विभाग से समन्वय स्थापित कर भवन निर्माण का कार्य तत्काल पूर्ण कराएं।
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविका बुधवार व शनिवार में 02-02 वीएचएसएनडी सत्रों का निरीक्षण कर विभाग की चेकलिस्ट व शासनादेश के अनुसार व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करेंगी तथा फोटोग्राफ्स के साथ निरीक्षण आख्या डीपीओ के माध्यम से डीएम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगी। डीएम ने सीडीपीओ को निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं की फीडिंग विभागीय पोर्टल अथवा एप पर 95 प्रतिशत से कम है, उन्हें 03 दिवस की मोहलत देते हुए फीडिंग कार्य को पूर्ण कराएं। सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि विगत 02 माह के अन्दर पोषाहार वितरण के सत्यापन में जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अनियमितता बरती गई हैं, ऐसे शिथिल व लापरवाह कार्मिकों को तत्काल नोटिस देकर सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जाए।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह को निर्देश दिया गया कि सभी ए.एन.एम. व आशा कार्यकत्रियों को निर्देशित किया जाए कि वीएचएसएनडी सत्र पर क्रियाशील बी.पी. मशीन के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा समस्त पोर्टल फीडिंग कार्य को भी अद्यतन रखें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि मेडिसिन वितरण ई-कवच पोर्टल की फीडिंग का कार्य सम्बन्धित ब्लाक के बी.पी.एम. अथवा दक्ष कर्मचारी लगाकर शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं तथा चिकित्सालयों में नवजन्मी बेटियों का आधार व स्टैम्प पेपर लेकर हास्पिटल में कन्या सुमंगला योजना के तहत पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। सीएमओं को यह भी निर्देश दिया गया कि श्रेणी 1 व 2 की सूची आईसीडीएस विभाग को तत्काल उपलब्ध करा दें।
सीएमओं को यह भी निर्देश दिया गया सभी जगहों पर अल्बेंडाज़ॉल टैबलेट की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। डीएम ने कहा कि सी.एच.सी., पी.एच.सी. व आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सैम व मैम बच्चों का अवलोकन किया जायेगा तथा यह भी देखा जाएगा अभिलेखों व पोर्टल में कोई भिन्नता तो नहीं है। डीएम ने सचेत किया कि अभिलेखों व पोर्टल के डाटा में भिन्नता पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। आर.बी.एस.के. टीम द्वारा जिला पोषण पुनर्वास केन्द्र पर केन्द्र में बच्चे न भेजे लाने पर नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि सभी स्थानों पर एम्बुलेन्स की उपलब्धता साुनिश्चित कराते हुए जिला पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चों को भेजा जाय तथा बेडों को खाली न रखा जाय। इस कार्य में शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय २ार्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, राजस्व गॉव गोद लेने वाले अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






