प्रमाण पत्र पाकर खिले किसानों के चेहरे
बहराइच 27 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जागरूकता कलेक्ट्रेट परिसर से जारूकता वाहनों को रवाना करने के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने एडीएम मनोज कुमार सागर, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीष कुमार के साथ खरीफ सीजन 2022 में फसल बीमा योजना में सर्वाधिक क्षतिपूर्ति प्राप्त करने वाले किसान राम शंकर चौधरी 215781 रुपये, जगेश्वर नारायण सिंह 213787 रुपये, हरिहर प्रसाद 210282 रुपये, श्रीमती समारी 196014 रुपये एवं वीरेन्द्र बहादुर सिंह को 194569 रुपये की क्षतिपूर्ति प्राप्ति का प्रमाण पत्र वितरण किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






