गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों व बलिदानियों को समर्पित होंगे कार्यक्रम
शासन द्वारा निर्धारित की गई कार्यक्रमों की रूपरेखा
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम
बहराइच 01 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान नौ अगस्त से चलाया जाएगा। नौ से 15 अगस्त तक गांव से लेकर शहर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए शासन द्वारा कार्यक्रमों की रूपरेखा का निर्धारण कर दिया गया है। जिसमें स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा संशोधन किया जा सकता है।
यह जानकारी देते हुए जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन हेतु २ाासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार 09 अगस्त को ग्राम पंचायत/नगर पंचायतों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से ‘शिलाफलकम्’ हेतु स्थान का निर्धारण, अमृत कलश में मिट्टी का संग्रहण, जनप्रतिनिधियों के साथ प्रार्थना सभा, स्कूलों एवं विद्यालयों में माटी गीत का गायन के साथ-साथ स्ािानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी तथा 10 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत प्रभातफेरी, तिरंगा यात्रा का आयोजन, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारक पर स्वच्छता अभियान, शहीद स्मारकों/स्थलों पर पुलिस/पीएसी बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन होगा।
इसी प्रकार 11 अगस्त को विद्यालयों में वीरों की गाथा से सम्बन्धित कहानियों का वाचन, पौधा वितरण एवं बिक्री स्थल का चिन्हाकन, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मिट्टी के दिये एवं कलश की व्यवस्था, राशन की दुकानों पर ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान हेतु बैनर, पोस्टर, स्टैण्डी के माध्यम से प्रचार-प्रसार, ग्राम पंचायतों द्वारा डॉक्टर, नर्स, व्यावसायिक कृषक, आशा बहुओं, शिक्षक आदि का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियों की वेशभूषा में प्रभातफेरी तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति पूर्ण सास्कृतिक प्रस्तुतियां तथा 12 अगस्त को युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, एनसीसी, एनवाईके के सदस्यों द्वारा ‘मेरी माटी, मेरा देश’ मिनी मैराथन, स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारकों की धरोहर विषयक फोटोग्राफी प्रतियोगिता, शहीद स्मारकों/स्थलों पर पुलिस बैण्ड का वादन तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रदर्शन होगा।
इसके अलावा 13 अगस्त को प्राथमिक विद्यालयों/आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों हेतु मध्याहन विशेष भोजन की व्यवस्था, विद्यालयों में आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय, ग्राम पंचायत में रंगोली प्रतियोगिता, विद्यालयों के बच्चों के मध्य कविता गायन प्रतियोगिता तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, 14 अगस्त को बच्चों हेतु कठपुतली/जादू के कार्यक्रमों का आयोजन, अमृत सरोवरों पर प्रभातफेरियों का आयोजन, 75-75 स्वच्छागृहियों का सम्मान, राष्ट्रभक्ति पूर्ण/ओजपूर्ण कवि सम्मेलनों का आयोजन, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष स्वच्छता अभियान तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा 15 अगस्त को समस्त ग्राम पंचायतों/नगर पंचायतों में मृत्तिका कलश तैयार किया जाना, झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान का समूह गायन, पंच-प्रण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीद परिजनों का सम्मान, सेल्फी अपलोड किया जाना, पुलिस/पीएसी बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा मौलिक रचनाओं की राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुतियों का प्रदर्शन होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






