बहराइच 02 अगस्त। मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र बहराइच के प्राचार्य छत्तर सिंह ने बताया कि उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, बहराइच के अधीनस्थ श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी एवं अयोध्या जनपदों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक जनपद एक उत्पाद तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत चिन्हित उद्योगों यथा बढ़ई, कुम्हार, लोहार, सोनार, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, हलवाई, गुड़ उत्पाद (जैगरी), फर्नीचर एवं ट्राइबल क्रॉफ्ट (जनजातीय शिल्प) में 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 14 अगस्त 2023 निर्धारित है।
प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि टी.ओ.टी. धारक/प्रशिक्षित प्रमाण-पत्र प्राप्त इच्छुक अभ्यर्थी अपने भरे हुए आवेदन-पत्र वांछित अभिलेखों के साथ 14 अगस्त 2023 तक मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र बहराइच में जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी चयन हेतु 17 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से आयोजित होने वाले साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को अपने मूल अभिलेख, प्रमाण-पत्र, बैंक सम्बन्धी प्रपत्र, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज 02 अदद फोटो लाना अनिवार्य होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






