बहराइच 08 अगस्त। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान में निजी शिक्षण संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिले के गैर सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के प्रबन्धकों व संचालकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि हमारा राष्ट्रध्वज ‘‘हमारी अस्मिता’’ तथा ‘‘आन बान शान का प्रतीक’’ है इसलिए सभी शिक्षण संस्थाएं यह सुनिश्चित करें कि आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत सम्पन्न होने वाले कार्यक्रमों में शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। बैठक में मौजूद विद्यालय संचालकों द्वारा बताया गया कि नान ऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन (एनएपीएस) बहराइच के तत्वाधान में 14 अगस्त 2023 को इन्दिरा स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी।
डीएम ने संचालकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि 09 से 15 अगस्त तक स्वतन्त्रता सप्ताह के दौरान हर दिन के लिए अलग-अलग कार्यक्रम तैयार किए जायें। स्कूलों एवं कालेजों में असेम्बली के समय झण्डा गीतों का गायन किया जाय। तिरंगा के सफर पर आधारित प्रदर्शनियों, वाद-विवाद, नृत्य, रंगोली, पेन्टिंग व निबन्ध लेखन प्रतियोगिताओं के साथ-साथ पौधारोपण व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाय। सेल्फी विद तिरंगा जैसे युवाओं के लिए रुचिकर कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन विशेषकर युवक-युवतियों को कार्यक्रम में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया जाए। ताकि सभी लोग आपसी भेद-भाव मिटाकर समरस भाव से इस आयोजन से जुड़ें। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छत्राओं को 14 अगस्त 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मानित भी किया जायेगा।
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि सभी शिक्षण संस्थाएं प्रभात फेरी आयोजित करने के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति के गीत/कविताओं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिताएं करायें। स्वतन्त्रता दिवस के दिन हर बच्चे के हाथ में राष्ट्रध्वज अवश्य हो। छात्र-छात्राओं को अभियान अन्तर्गत ‘‘हर घर लहराएगा तिरंगा, गूंजेगा झण्डा ऊंचा रहे हमारा’’ स्लोगन से जोड़ा जाए। डीएम ने कहा कि ‘‘हर घर तिरंगा’’ राष्ट्रीय गौरव का आयोजन है। सभी नागरिक इससे जुड़कर अपने फहराए गये तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। ‘‘हर घर तिरंगा’’ महायोजन से आमजन को जोड़ने के लिए शिक्षण संस्थाओं द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए। आयोजन के प्रचार-प्रसार के लिए एनसीसी व एनएसएस तथा अन्य स्वयंसेवी संगठनों द्वारा तिरंगा यात्राएं निकाली जाएं। डीएम मोनिका रानी ने सभी शिक्षण संस्थाओं को निर्देश दिया कि छात्र-छात्राओं को झण्डा उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करें। डीएम ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाएं अध्यनरत निर्धन छात्रों को कम से कम एक झण्डा अवश्य उपलब्ध कराये।
इस अवसर पर नान ऐडेड प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन बहराइच के चेयरमैन अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी रवि कोठारी, पंकज अग्रवाल, जान डेविड बैरो प्रदीप रायतानी, आशीफ किरमानी, राजपाल सिंह, शाश्वत जोशी, सुभाष नायक, कुलभूषण अरोड़ा, मो. यासिर, जितेन्द्र पाण्डेय व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






