बहराइच 14 अगस्त। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत पात्र असंतृप्त व्यक्तियों को एक ही छत के नीचे आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से 17 अगस्त 2023 को विकास खण्ड फखरपुर की न्याय पंचायत माधवपुर में ‘सेवा से संतृप्तिकरण’ शिविर का आयोजन कर न्याय पंचायत की समस्त ग्राम पंचायतो माधवपुर, फखरपुर, परशुरामपुर, घासीपुर, मूसेपट्टी, खालिदपुर, मलुकपुर, बटुरहा, बहेलिया, ततेहरा व मंझौरा को संतृप्त किया जाएगा। डीएम ने न्याय पंचायत के निवासियों से अपील की है अधिकाधिक संख्या में वांछित अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर ‘सेवा से संतृप्तिकरण’ अभियान का भरपूर लाभ उठाएं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






