बहराइच 17 अगस्त। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) मोानिका रानी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जनपद बहराइच में सदस्य ग्राम पंचायत के 16, प्रधान ग्राम पंचायत के 03 तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के 05 रिक्त पद पर उप निर्वाचन होना है। जारी अधिसूचना के अनुसार विकास खण्ड हुजूरपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिरौला, महसी की ग्राम पंचायत गदामार केला तथा मिहींपुरवा की ग्राम पंचायत कटघर में प्रधान ग्राम पंचायत, महसी की ग्रा.पं. रायपुर-1, बलहा की बलसिंहपुर, शिवपुर की पिपरिया एवं अनरवा, जरवल की गौर एवं हिसामपुर तथा विशेश्वरगंज की ग्रा.पं. गंगवल-3 में रिक्त सदस्य क्षेत्र पंचायत के पद पर उप निर्वाचन होना है।
इसी प्रकार विकास खण्ड बलहा की ग्रा.पं. भटेहटा के वार्ड सं. 09, नरायनपुर कलां के वार्ड सं. 8 व राजापुर कलां के वार्ड सं. 7, शिवपुर की ग्रा.पं. देवदत्तपुर के वार्ड सं. 6, मुसल्लमपुर के वार्ड सं. 5, खैराधौकल के वार्ड सं. 14 व जूड़ा के वार्ड सं. 1, कैसरगंज की ग्रा.पं. करैला शहबाज़पुर के वार्ड सं. 1 व मरौठी के वार्ड सं. 13, तजवापुर की ग्रा.पं. भिरवा के वार्ड सं. 6, खैरा के वार्ड सं. 14, ख्वाज़गीपुर के वार्ड सं. 11, टेण्डवा बसन्तपुर के वार्ड सं. 7 व चौखड़िया के वार्ड सं. 10 तथा ब्लाक मिहींपुरवा की ग्राम पंचायत लालबोझा के वार्ड सं. 10 तथा मधवापुर के वार्ड सं. 14 में उप निर्वाचन होना है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






