Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, March 23, 2025 11:38:56 PM

वीडियो देखें

न्याय पंचायत माधवपुर पहुंचा डीएम का ‘सेवा से संतृप्तिकरण’ कारवां

न्याय पंचायत माधवपुर पहुंचा डीएम का ‘सेवा से संतृप्तिकरण’ कारवां

शिविर में उमड़े जनसैलाब ने डीएम का बढ़ाया हौंसला

विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये गये लाभार्थी

घासीपुर में खलिहान की भूमि से हटाया गया अवैध कब्ज़ा

ब्लाक की ओर से डीएम को भेंट की गई डीएम की प्रतिमा

शिविर के दौरान 5935 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

अभियान की सफलता का श्रेय मीडिया को

 

बहराइच 17 अगस्त। ग्रामवासियों की समस्याओं का तत्परता के साथ गुणवत्तापरक समाधान करने तथा संरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र असंतृप्त लोगों को संतृप्त किये जाने के उद्देश्य से डीएम की अभिनव पहल पर जिले में प्रत्येक वृहस्पतिवार को संचालित किये जाने वाला ‘सेवा से संतृप्तिकरण’ अभियान अपने द्वितीय पड़ाव पर न्याय पंचायत माधवपुर वासियों के द्वार पहुंचा। विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत चौधरी सिया राम इण्टर कालेज परिसर में आयोजित अभियान से न्याय पंचायत की समस्त ग्राम पंचायतों फखरपुर, परशुरामपुर, घासीपुर, मूसेपट्टी, माधवपुर, खालिदपुर, मलुकपुर, बटुरहा, बहेलिया, ततेहरा व मंझौरा को संतृप्त किया गया।

अभियान के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन स्वास्थ्य हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने, लक्षित वर्ग का टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, परिवार नियोजन, चश्मा वितरण तथा हेल्थ कैम्प के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। जबकि खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा वंचित पात्र लोगों के राशन कार्ड जारी तथा अपात्र लोगों का नाम पात्रता सूची से डिलीट करने की कार्यवाही की गई। श्रम रोज़गार विभाग द्वारा इच्छुक एवं पात्र लोगों के जाब कार्ड बनाये गये।

शिविर के दौरान आमजनमानस को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्रदान करने, रोज़गार सृजन से सम्बन्धित योजनाओं में ऋण स्वीकृति, बैंकों एवं उद्योग तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के पंजीकरण की कार्यवाही की गई। इसके अलावा सोशल सेक्टर से सम्बन्धित विभागों द्वारा सभी प्रकार की पेंशन शादी अनुदान के लिए ग्रामवासियों का पंजीकरण करने की कार्यवाही की गई। जबकि आईसीडीएस विभाग द्वारा गर्भवती व धात्री महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नवागंतुकों का पंजीकरण भी किया गया। शिविर के दौरान पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं के टीकाकरण, निराश्रित गोवंशों को गोआश्रय स्थल भेजने तथा सहभागिता योजना के तहत गोदान की कार्यवाही की गई।

उपायुक्त स्वतः रोजगार, उप कृषि निदेशक, डीपीआरओ एवं जिला कृषि अधिकारी द्वारा समूह बनाने, विभागीय योजनाओं हेतु पंजीकरण, स्वच्छ शौचालय से लाभान्वित करने की कार्यवाही की गई। राजस्व विभाग द्वारा आईजीआरएस सन्दर्भों का निस्तारण के साथ-साथ धारा-24, 67, 122बी कुर्रे, धारा 80 इत्यादि के अनुपालन का स्थलीय सत्यापन के अतिरिक्त अन्य कार्यवाही की गई। शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हुए 6139 प्रकरणों में से 5935 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण करने के साथ-साथ ग्राम ढपरापुर दा. घासीपुर में खलिहान की भूमि से अवैध कब्ज़े को भी हटवाया गया।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये शिविरों का अवलोकन कर प्रदान की जा रही सेवाओं इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर डीएम ने ग्रामवासियों से अपील की कि न्याय पंचायत में आयोजित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण शिविर में बढ़-चढ़ कर शामिल हों और विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का भरपूर लाभ उठायें। डीएम ने कहा कि आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में जनसमुदाय के आने से जिला प्रशासन के हौंसलों को बल मिल रहा है। लोगों की उपस्थिति इस बात का सुबूत है कि सेवा से संतृप्तिकरण अभियान आकांक्षात्मक जिले में मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि मीडिया के सहयोग की वजह से अभियान की जानकारी जन-जन तक पहुंचने कारण बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।

शिविर के दौरान डीएम मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के साथ श्रम विभाग द्वारा संचालित मातृ बालिका मदद योजना व मृत्यु एवं दुर्घटना बीमा योजना अन्तर्गत प्रमाण-पत्र, क्षय ग्रस्त रोगियों को पोषण किट, पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की चाभी व स्वीकृति पत्र, मनरेगा योजना के तहत जाबकार्ड, पात्र गृहस्थी योजना के तहत राशन कार्ड, मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजना के तहत स्वीकृति पत्र, ग्रामीणों को घरौनी, कृषक दुर्घटना योजना के तहत स्वीकृति पत्र इत्यादि का वितरण के साथ मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 10 ग्रामवासियों को गोदान भी किया गया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *