बहराइच 19 अगस्त। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिले के राजकीय कृषि प्रक्षेत्र नानपारा, बालचन्दपुर, बखारी व घाघराघाट के खरीफ वर्ष 2022 के छानस/अमानक स्टाक की नीलामी 04 सितम्बर 2023 को मध्यान्ह 12ः00 बजे से कृषि भवन बहराइच के सभागार में की जायेगी। श्री पाण्डेय ने बताया कि धान छानस 339.69 कु., उर्द छानस 0.67 कु., मूंग छानस 3.90 कु., मूंग अमानक 4.50 कु., मूंगफली छानस 7.65 कु. व अरहर छानस 3.85 कु. कुल 360.26 कु. छानस जीन्स की नीलामी की जायेगी। इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क कर नीलामी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






