बहराइच 25 अगस्त। जिला खरीद अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सागर ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत मक्का, बाजरा एवं ज्वार बिक्री पंजीकरण का कार्य 01 अगस्त 2023 से प्रारम्भ हो गया है। श्री सागर ने बताया कि इच्छुक कृषक मक्का, बाजरा एवं ज्वार विक्रय हेतु स्वयं, जन सूचना केन्द्र अथवा इन्टरनेट कैफे के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में क्रय एजेन्सियों के जिला प्रबन्धकों, क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों, विपणन निरीक्षकों एवं मण्डी समिति के सचिवों को निर्देशित किया गया है कि जनपद के प्रमुख स्थानों पर विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






