बहराइच 25 अगस्त। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि क्षेत्र पंचायत जरवल के वार्ड सं. 24 से पदस्त पद हेतु 02, ब्लाक हुज़ूरपुर की ग्रा.पं. सिरौला के प्रधान पद हेतु 04, ब्लाक महसी की ग्रा.पं. गदामार कलां में 03 तथा मिहींपुरवा की ग्रा.पं. कटघर में 06 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया गया है। त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन 2023 अन्तर्गत 06 सितम्बर को मतदान तथा 08 सितम्बर को मतगणना का कार्य स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में की गई तैयारी की समीक्षा हेतु 26 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई है। श्री मि़श्र ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि अद्यतन सूचनाओं के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






