Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, March 23, 2025 12:32:21 AM

वीडियो देखें

न्याय पंचायत खुटेहना में सफलता के साथ सम्पन्न हुआ सेवा से संतृप्तिकरण अभियान

न्याय पंचायत खुटेहना में सफलता के साथ सम्पन्न हुआ सेवा से संतृप्तिकरण अभियान

 

अभियान के दौरान 6190 प्रकरणों का किया गया निस्तारण

 

बहराइच 26 अगस्त। जिलाधिकारी मोनिका रानी की पहल पर पात्र असंतृप्त लोगों को विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को न्याय पंचायत खुटेहना में संचालित किये गये सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान राजस्व विभाग द्वारा राजस्व विभाग द्वारा वरासत अंकन के 9, खतौनी निर्गमन के 12, घरौनी प्रपत्र-5 सत्यापन के 1557, मतदाता पंजीकरण के 119, वसूली संग्रह के 27, जाति प्रमाण-पत्र के 50, आय के 67, निवास के 79, ई.डब्लू.एस. प्रमाण-पत्र के 14, धारा 24 के 05, ग्राम समाज भूमि सत्यापन के 74 तथा 93 शिकायती प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण एवं पुनः सत्यापन की कार्यवाही की गई।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत के 112, पीएमएमवीआई-02 के 22, जन्म प्रमाण-पत्र 14, 39 क्षय रोगियों को चिन्हित, 13 की बीबीटी तथा 27 को गोद लेने की कार्यवाही, परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 84, जननी सुरक्षा के 44, मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा 67 जांच, ई. संजीवनी ओपीडी द्वारा 36, निःशुल्क चश्मा वितरण 73, 09 बच्चों व 12 गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण, 27 किशोरियों को निःशुल्क सैनेटरी पैड व आयरन गोली का वितरण, 87 की एनसीडी जांच, 554 का स्वास्थ्य परीक्षण, 06 की कुष्ठ स्क्रीनिंग, 44 को फाइलेरिया दवा का वितरण तथा 44 लोगों को जे.एस.वाई. के अन्तर्गत धनराशि का वितरण किया गया।

कृषि विभाग द्वारा ईकेवाईसी के 24, ओपेन सोर्स सत्यापन के 48, स्टेट लेबिल पेन्डिंग के 108, लैण्ड सीडिंग के 04, स्टॉप वेमेन्ट के 06, पीएफएमएस रिजेक्ट के 35 व अन्य प्रकृति के 22, पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना अन्तर्गत 05, निराश्रित गोवंशों संरक्षण के 10 तथा 280 पशुओं की चिकित्सा तथा 630 का टीकाकरण किया गया। श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीकरण के 16, शिशु मातृत्व एवं बालिका मदद योजना के 04 तथा पी.एम. श्रम योगी मान धन योजना के तहत 02, उद्योग विभाग द्वारा पीएमईजीपी श्रण योजना व ओडीओपी के 01-01, विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रशिक्षण योजना के 10 तथा ओडीओपी टूल किट प्रशिक्षण योजना के तहत 07 लोगों को आच्छादित किया गया।

शिविर के दौरान पूर्ति विभाग द्वारा 13 लोगों को राशन कार्ड तथा उज्ज्वला योजना के तहत 57 लोगों का आधार लिंक किया गया। इण्डियन बैंक द्वारा 07 नवीन खाते, 18 को आधार से लिंक करने, ऋण आवेदन के 06, बन्द खाता खोलने के 01, पैन कार्ड लिंकेज के 03 तथा 18 लोगों के आधार बनाएं गये। जबकि आर्यावर्त बैंक द्वारा 18 खातों को आधार से लिंक करने की कार्यवाही की गई। कौशल विकास अन्तर्गत प्रशिक्षण हेतु 11 व कौशल विकास हेतु 27, समाज कल्याण विभाग द्वारा 07 पेंशन लाभार्थियों के केवाईसी तथा 15 नवीन प्रार्थना-पत्र प्राप्त किये गये। प्रोबेशन विभाग द्वारा नवीन निराश्रित पेंशन हेतु 08 व कल्या सुमंगला योजना के 05 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये तथा 32 लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पेंशन हेतु 20 व सहायक उपकरण हेतु 04 आवेदन प्राप्त किये गये तथा 02 पेंशन लाभार्थियों की केवाईसी की गई। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शादी अनेदान के 06 व छात्रवृत्ति के 02 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये। विद्युत विभाग द्वारा झटपट योजना के तहत 10, जल निगम द्वारा 73 लोगों को जल जीवन मिशन किट का वितरण, मत्स्य पालन विभाग द्वारा मछुआ दुर्घटना योजना के 26 व केसीसी के 04 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये। लघु सिंचाई विभाग द्वारा उथला नलकूप योजना के तहत 28 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये।

इसके अलावा विकास खण्ड पयागपुर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) हेतु 254 प्राप्त किये गये तथा 35 लोगों को जाबकार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत 92 व एसबीएम शौचालय योजना से 24 लोगों को आच्छादित किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा 239 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल, 12 को जन्म प्रमाण-पत्र तथा 29 को शौचालय हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान करने के साथ-साथ 40 लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकरण की कार्यवाही की गई। शिक्षा विभाग द्वारा 160 लोगों केे आधार नामांकन एवं अपडेशन तथा आईसीडीएस विभाग द्वारा 175 लक्षित वर्ग के स्वास्थ्य जांच एवं 78 लाभार्थियों के पंजीकरण एवं आधार सीडिंग की कार्यवाही की गई।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *