पेंशन एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के खातों में अन्तरित की धनराशि
रक्षाबन्धन के उपलक्ष्य में 21 कन्याओं को मिला गिफ्ट व मिष्ठान का उपहार
बहराइच 30 अगस्त। ‘‘बेटियां हैं घर की शान उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और संरक्षण पर पूरा ध्यान’’ की थीम पर लोक भवन सभागार, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निराश्रित महिला पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाथार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि का हस्तान्तरण किया तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अन्तर्गत जनपद लखनऊ व बाराबंकी के लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें रक्षाबन्धन पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान लोकभवन सभागार में मौजूद कन्याओं ने मा. मुख्यमंत्री जी को रक्षासूत्र बांधकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान मा. मुख्यमंत्री ने बताया कि 2024-25 में कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को मिलने वाली धनराशि जो अभी 15 हजार रूपये है उसे बढ़ाकर 25 हजार रूपये करने पर सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है।
कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक नानपारा राम निवास वर्मा की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर मौजूद 21 कन्याओं को विधायक श्री वर्मा ने जिलाधिकारी मोनिका रानी व अन्य अधिकारियों के साथ उपहार स्वरूप स्कूल बैग, थर्मस, टिफिन बाक्स, चाकलेट व मिष्ठान का वितरण कर उन्हें रक्षाबन्धन पर्व की बधाई दी। कार्यक्रम में सम्मिलित बालिकाओं ने सभी अतिथियों व अधिकारियों को रक्षासूत्र बांध कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव पाण्डेय, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं, शिक्षण स्टाफ, अभिभावक तथा योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






