Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, March 19, 2025 2:35:54 AM

वीडियो देखें

रक्षाबन्घन पर्व के अवसर पर 650 बहनों को मिला गोल्डेन कार्ड कर उपहार

रक्षाबन्घन पर्व के अवसर पर 650 बहनों को मिला गोल्डेन कार्ड कर उपहार

डीएम मोनिका रानी की मार्मिक पहल बहनों के लिए यादगार बना भाई का तोहफा

 

बहराइच 30 अगस्त। नारी सुरक्षा व नारी सशक्तिकरण के लिए दृढ़ संकल्पित मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रेरणा से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव एवं मार्मिक पहल पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के दिशा निर्देश में जिले के समस्त विकास खण्डों में आयोजित किये गये कार्यक्रम के दौरान लगभग 650 भाइयों द्वारा अपनी बहनों को आयुष्मान कार्ड का उपहार दिया गया। विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत डीहा के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अभियान का श्रीगणेश किया। पंचायत भवन डीहा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी की उपस्थिति में 21 बहनों द्वारा भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधने पर भाई की ओर से अन्य उपहार के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड भी भेंट किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डीएम ने मौजूद सभी भाई-बहनों को रक्षा बन्धन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि सम्पूर्ण विश्व में भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में रक्षाबंधन पर्व जाना जाता है। डीएम ने कहा कि यह पवित्र रिश्ता हर घर में परवान चढ़ता है। जिले के भाई-बहनों के लिए रक्षाबन्धन पर्व को यादगार बनाने जन स्वास्थ्य के लिए विश्व की सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत योजना के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यी अभिनव पहल की गई है। अल्प समय में योजना को परवान चढ़ाने में सहयोग प्रदान करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार ज्ञापित करते हुए डीएम ने आमजन से अपील की है कि सभी पात्र लोग आयुष्मान कार्ड बनवा लें। ताकि उन्हें रू. 05 लाख तक निःशुल्क इलाज का लाभ मिल सके।

इस अवसर पर डीसी मनरेगा के.डी.गोस्वामी, डीसी एनआरएलएम रामेंद्र सिंह कुशवाहा, परियोजना निदेशक राजकुमार, खंड विकास अधिकारी चित्तौरा संदीप कुमार त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी चित्तौरा राजकिशोर, जेई आरईएस आनंद कुमार, मंशाराम यादव, स्वप्नमनि सोनकर, ओम प्रकाश यादव, आशुतोष कुमार, सऊद इदरीसी, दीनानाथ मिश्रा व कैलाश नाथ ज्वाइंट बीडीओ एडीओ पंचायत अशोक श्रीवास्तव, महिला एडीओ ज्योति सिंह, भगौती प्रसाद कैराती ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इसी प्रकार जनपद के सभी विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारियों के नेतृत्व में आयोजित किये गये कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग कर लाभार्थी बहन-भाईयों को रक्षाबन्धन की बधाई दी गई तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी गई।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *