बहराइच 08 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ अभियान के अन्तर्गत न्याय पंचायत बगहा में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से केक काटकर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर 25 नवजात कन्याओं हेतु उनकी माताओं को बच्चियों की ड्रेस, जानसन बेबी किट, नाश्ता, केक व अन्य उपहार का वितरण भी अतिथियों द्वारा किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






