बहराइच 13 सितम्बर। कजरी तीज त्यौहार को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्टेªट मोनिका रानी द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्टेªट के रूप में लगा दी गयी है। जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा चौधरी व जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह मरी माता मन्दिर सरयू तट से लेकर सम्पूर्ण नगर क्षेत्र बहराइच में भ्रमणशील रहते हुए कांवरिया दल के साथ-साथ रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे।
उप जिला मजिस्टेªट सदर पूजा यादव व तहसीलदार सदर अभय राज पाण्डेय, सिद्धनाथ मन्दिर के अन्दर व अगल-बगल एवं सड़क मार्ग पर व सड़क मार्ग से मन्दिर की ओर प्रवेश मार्ग एवं बाहर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियन्त्रित रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर व सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार मरी माता मन्दिर सरयू तट से लेकर किसान डिग्री कालेज तिराहा एवं पानी टंकी चौराहा से अस्पताल चौराहा गुरूनानक चौक तक भ्रमणशील रहते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था को नियन्त्रित रखेंगे।
इसके अतिरिक्त सहायक निबन्धक सहकारी संजीव तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार चौधरी व सहायक चकबन्दी अधिकारी जितेन्द्र प्रसाद अस्पताल चौराहा गुरू नानक चौक लेकर डिगिहा तिराहा, अग्रसेन तिराहा, छावनी चौराहा होते हुए सिद्धनाथ नाथ मन्दिर तक तथा चकबन्दी अधिकारी बहराइच महेन्द्र सहाय, सहायक चकबन्दी अधिकारी, बहराइच राजेश कुमार सोनी व गया प्रसाद किसान डिग्री कालेज से लेकर रोडवेज बस स्टेशन, पीपल तिराहा होते हुए घंटाघर चौक, निकट सिद्धनाथ मन्दिर तक बराबर भ्रमणशील रहते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेंगे।
समस्त उप जिला मजिस्टेªटों को निर्देश दिया गया है कि 18 सितम्बर 2023 को प्रातः 04ः00 बजे से अपनी-अपनी तहसील क्षेत्रान्तर्गत स्थित नदियों के प्रसिद्ध घाटों एवं शिव मन्दिरों, जहां-जहां जलभिषेक हेतु भीड़ भाड़ लगती है, वहां पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों की आवश्यकतानुसार अपने स्तर से ड्यूटी लगाकर थानाध्यक्ष/पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






