प्रथम दस स्थान पाने वाली बालिकाओं को किया जायेगा सम्मानित
बहराइच 13 सितम्बर। बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्ग 11 अक्टूबर 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम के सन्दर्भ में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार देर शाम आयोजित बैठक की अध्यक्षता करती हुई जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में ब्लाकवार सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों की बालिकाओं के मध्य कक्षा 06 से 08, 09 से 10 एवं कक्षा 11 से 12 मे मध्य चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं की थीम पर किया जाय। जिसमें श्रेष्ठतम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। साथ में यह भी निर्देश दिया कि 2022-23 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में प्रथम दस स्थानों पर आने वाली बालिकाओं को भी उक्त दिवस में सम्मानित किया जायेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की छात्राओं को मेट्रो म्युजिक एकेदमी की सोनी श्रीवास्तव द्वारा नृत्य एवं गायन में प्रशिक्षित कर अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नृत्य, देव वंदना एवं देश भक्तिपरक गीतों के द्वारा बालिकाओं द्वारा प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। जनपद में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को भी सम्मानित किया जायेगा।
अप्रैल 2023 के बाद प्रत्येक ब्लाक में जन्मी 05-05 बालिकाओं का अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर केक काटकर एवं उपहार प्रदान कर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इसकी समुचित तैयारी हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया। डीएम द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि कन्या जन्मोत्सव के अवसर पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का बृहद स्तर पर आयोजन किया जाय। साथ ही जनपद में जन्म लेने वाली हर बालिका के नाम से भी वृक्षारोपण किया जाय।
इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, जिला क्रीडाधिकारी नीरज मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यर्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






