बहराइच 15 सितम्बर। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के ग्रामों को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर ब्लाक विशेश्वरगंज अन्तर्गत 03 न्याय पंचायतों लखनगोंडा के समस्त ग्राम पंचायतों राजापुरगिरन्ट, बनघुसरा, गुजरा, चंदईपुर, लखनगोंडा, फत्तेपुरवा, प्रतापपुरतरहर, शिवपुरवैरागी, न्याय पंचायत गंगवल की ग्राम पंचायत झूरीकुईंया, जमुनहाकला, शेखापुर, मांगूदेवर, मनिकपुर, जैसोरा, गंगवल व दिगितपुरवा तथा नयाय पंचायत नेवलापुर की ग्राम पंचायत रनियापुर गोबरही, नेठिया, नेवलापुर, उधरनासरहदी, कटोरवा, पूरेशिवसहाय, धनघटा, ककरा मोहम्मदपुर, सुल्तानामाफी व कन्छर में विभागीय अधिकारियों के भ्रमण एवं निरीक्षण के माध्यम से पात्र असंतृप्त अभ्यर्थियों को आच्छादित किया गया।
आयुक्त देवीपाटन मण्डल योगेश्वर राम मिश्र, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना की मौजूदगी में रसिक बिहारी डिग्री कालेज कंछर में आयोजित हुए सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान राजस्व विभाग द्वारा जाति प्रमाण-पत्र के 50, आय के 60, निवास के 130, उद्दरण खतौनी के 26, धारा 24 के 04, मतदाता पंजीकरण के 261, ग्राम समाज भूमि सम्यापन के 204, शिकायती प्रार्थना-पत्रों के सत्यापन के 108, घरौनी प्रपत्र 05 सत्यापन के 4074 तथा वरासत अंकन के 12 आवेदनों का निस्तारण किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड के 02, दवा वितरण 120, आभा आई.डी. के 98, प्रधानमंत्री वन्दना योजना के 63, जन्म प्रमाण पत्र के 22, क्षयग्रस्त रोगियों को गोद लेने के 38, डी.बी.टी. के 40, क्षयग्रस्त रोगियों चिन्हित मामले 49, परिवार नियोजन के 238, मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा उपचारित रोगियों की संख्या 65, ई-संजीवनी ओपीडी द्वारा 38, निःशुल्क चश्मा वितरण 385, टीकाकरण के 10, किशोरियों को सेनेटरी एवं आयरन वितरण के 262, एम.सी.डी. जांच 60 तथा आर.बी.एस.के. ओ.पी.डी. द्वारा 80 लोगों को लाभान्वित किया गया।
बाल विकास पुष्टाहार विभाग अनुपूरक पोषाहार योजना के तहत 199, कन्या सुमंगला योजना के तहत 134 व सामु. गतिविधि अन्तर्गत 149, शिक्षा विभाग द्वारा 136 लोगों केे आधार नामांकन एवं 32 के अपडेशन की कार्यवाही की गई। मनरेगा के तहत 337 जाबकार्ड व 42 को बी.ओ.सी. डब्लू, एन.आर.एल.एम. के तहत 180, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अन्तर्गत पेंशन योजना के 16, के.वाई.सी. के 02 व सहायक उपकरण के 08, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के 23 व के.वाई.सी. के 35, प्रोबेशन विभाग द्वारा निराश्रित महिला पेंशन के 36, कन्या सुमंगला के 06 तथा सीएम बाल सेवा योजना के 06, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शादी अनुदान योजना के 11, पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड के 49, पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा के 346 व टीकाकरण 350, कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के 482 का निस्तारण किया गया।
विद्युत विभाग द्वारा नवीन संयोजन के 02 व संशोधन के 01, बैंकों द्वारा 10 नवीन खाते खोलने तथा 29 में आधार सीडिंग, कौशल विकास अन्तर्गत प्रशिक्षण हेतु 28, जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के 145, लघु सिंचाई विभाग सीएम लघु सिंचाई योजना के 32, मत्स्य पालन अन्तर्गत मछुआ दुर्घटना बीमा के 07, श्रम विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के 02, श्रमिक पंजीकरण के 31, कन्या विवाह सहायता योजना के 02 व मातृत्व शिशु बालिका योजना के 01, उद्योग विभाग द्वारा ओडीओपी के 02, पीएमईजीपी योजना के 01, सीएम स्वरोजगार योजना के तहत 01, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 05 व ओडीओपी टूल किट प्रशिक्षण योजना के तहत 03 तथा 243 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म प्रमाण-पत्र व गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






