आईजीआरएस संदर्भो का नियमित मानीटरिंग के दिये गये निर्देश
असंतोषजनक रैकिंग वाले विभाग सुधार कराये रैकिंग
बहराइच 19 सितम्बर। मुख्यमंत्री डैश बोर्ड के सम्बंध में सोमवार को देर शाम विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी प्रतिदिन अनिवार्य रूप से प्रातः एवं शाम को आईजीआरएस पोर्टल का अवलोकन करते हुए प्राप्त संदर्भो का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराये। किसी भी दशा में संदर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने पाये। संदर्भो के गुणवत्तापरक निस्तारण पर विशेष ध्यान दें ताकि सम्बन्धित फरियादी निस्तारण की कार्यवाही से पूरी तरह संतुष्ट हो सके। उन्होंने कहा कि असंतुष्ट निस्तारण से विभाग की रैकिंग प्रभावित होती है इसलिए संदर्भो के निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय।
बैठक के दौरान उन्होनें सीएम डैश बोर्ड की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन विभागों की रैकिंग संतोषजनक नहीं है वे अपने-अपने विभाग से समन्वय कर रैकिंग में अपेक्षित सुधार लाये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, पीडीडीआरडीए राज कुमार, डीएसटीओ अर्चना सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






