बहराइच 22 सितम्बर। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के एडिप/राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में 24 सितम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया है। डीएम ने बताया कि एडिप योजना तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत पूर्व में चिन्हित दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों को समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र (सी.आर.सी.) लखनऊ द्वारा सहायक उपकरण का वितरण किया जाना है। डीएम ने बताया कि पूर्व में 17 सितम्बर को शिविर प्रस्तावित था परन्तु अपरिहार्य कारणों से शिविर का आयोजन 24 सितम्बर 2023 को होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






