बहराइच 23 सितम्बर 2023। अनुसूचित जाति/जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के युवक एवं युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उद्योग निदेशालय, उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा संचालित सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न ट्रेडों हेतु 04 माह का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य तथा शैक्षिक योग्यता कक्षा 08 न्यूनतम है 20 अक्टूबर 2023 तक डीआईयूपीएमएसएमई डाट यूपीएसआईडीसी डाट जीओवी डाट इन अथवा एमएसएमई डाट यूपीएसआईडीसी डाट जीओवी डाट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को आनलाइन आवेदन करते समय पासपोर्ट साइज़ की फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, आाार कार्ड, शैक्षिक योग्यता का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड तथा आईएफएससी सहित बैंक खाता की प्रति की आवश्यकता होगी।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी मेडिकल नर्सिग (आया) व इलेक्ट्रिशियन तथा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी मेडिकल नर्सिग (आया) व दर्जी ट्रेड हेतु आवेदन कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






