Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, March 28, 2025 5:32:15 AM

वीडियो देखें

जिले के 322 वृद्धजनों को मिली 2036 सहायक उपकरणों की सौगात

जिले के 322 वृद्धजनों को मिली 2036 सहायक उपकरणों की सौगात

वृद्वजनों के जीवन में नई चेतना जागृत करने में सफल रहा शिविर

सदर विधायक ने वितरित किये सहायक उपकरण

 

बहराइच 24 सितम्बर। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय अन्तर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग क तत्वावधान में सम्पूर्ण भारत में एक साथ 74 स्थानों पर सामाजिक अधिकारिता शिविर आयोजन की कड़ी में समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केन्द्र (सीआरसी) लखनऊ), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार तथा जिला प्रशासन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जे.बी. सिंह सभागार में आयोजित मेगा सहायक उपकरण वितरण शिविर का सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया।

शिविर के दौरान एलिम्को, कानपुर द्वारा चिन्हित 322 वृद्धजनों को मुख्य अतिथि विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख शिवम जायसवाल ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत 2036 उपस्कर उपकरण व्हीलचेयर, कान की मशीन, छड़ी, बत्तीसी, सिलिकान पैड, मोडिफाइड कमोड चेयर तथा लम्बर सपोर्ट का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल तक वृद्धजनों के आने-जाने में सुगम्यताएं के दृष्टिगत सम्बन्धित ब्लाकों से बसों की व्यवस्थाएं की गई हैं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती जायसवाल ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में निरन्तर दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों हेतु अनेकों कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही है तथा दिव्यांगजनों के साथ-साथ वृद्धजनों को स्वावलम्बी बनाने हेेतु अन्तिम पाएदान तक योजनाओं को पहंुचाने का कार्य किया जा रहा है। श्रीमती जायसवाल ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व केन्द्र व राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के दिव्य मंत्र के साथ निरन्तर आगे बढ़ रही है और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की तरफ अग्रसरित है। आज जनपद के चिन्हांकित वृद्धजनों को यह उपस्कर/उपकरण प्रदान कर सरकार उनके जीवन में नई चेतना जाग्रत कर रही है।

इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार के उप सचिव विनेश पचनन्दा, प्रशासनिक अधिकारी सीआरसी लखनऊ जी. शंकर गणेश, प्राचार्य केडीसी डॉ विनय सक्सेना, पीडीडीआरडीए राजकुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, दिव्यांगजन सशक्तिकरण वी.पी. सत्यार्थी व अन्य अधिकारी पुर्नवास अधिकारी मुकलेश कुमार, प्रशिक्षक सीआरसी लखनऊ विकास मिश्रा कार्यालय सहायक नागाराजी डी विशेष शिक्षक कुमार भरत भूषण सहित अन्य गणमान्य एवं संभ्रान्तजन, समाजसेवी अजय सिंह उर्फ ‘अज्जू’ बड़ी संख्या में लाभार्थी व उनके परिवार के सदस्य तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *