Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, March 23, 2025 7:31:10 PM

वीडियो देखें

पर्यावरण संरक्षण के लिए खेतों में पराली न जलाएं कृषक: डीएम

पर्यावरण संरक्षण के लिए खेतों में पराली न जलाएं कृषक: डीएम

10 अक्टूबर तक पीएम किसान सम्मान निधि से छूटे किसानों की सम्स्याओं का होगा निदान

अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डीएम ने दिलाया संकल्प

 

बहराइच 29 सितम्बर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत जनपद के शत-प्रतिशत कृषकों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से वंचित/अवशेष कृषकों के बैंक खाते की आधार सीडिंग, ई-केवाईसी तथा लैण्ड सीडिंग कार्यों को 10 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण तथा खेतों में पराली जलाने की घटनाओं को न्यून से न्यूनतम करने तथा फसल अवशेषों एवं पराली प्रबन्धन के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनसेवा केन्द्र समन्वयक, नोडल अधिकारियों, कृषि एवं एलायड विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि किसी भी दशा में पराली जलने की घटना प्रकाश में न आये अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित विशेषकर क्षेत्रीय लेखपालों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डीएम ने इस बात संकल्प दिलाया कि पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पराली जलाने की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश के लिए पदेन उत्तरदायित्वों का निवर्हन करेंगे।

डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र कुमार द्विवेदी व उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही को निर्देश दिया कि 02 अक्टूबर को ग्राम में आयोजित होने वाले आयुष्मान सभा में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर मौजूद ग्रामवासियों को पीएम-किसान निधि से वंचित किसानों की समस्याओं का समाधान करायें तथा कृषकों को खेतों में पराली न जलाने के लिए जागरूक करें तथा उन्हें पराली प्रबन्धन के बारे में तकनीकी जानकारी भी दी जाय। डीपीआरओ व डीसी मनरेगा को निर्देश दिया गया कि पूर्व में खोदे गये कम्पोस्ट के गडढ़ों को ओपेन कराकर पराली को कम्पोस्ट खाद बनाने में कृषकों को जागरूक किया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जिले के कृषकों को इस बात की भी जानकारी दी जाये कि वे मेसर्स विपुल इण्डस्ट्री रिसिया को फसल अवशेष की आपूर्ति कर अतिरिक्त आय भी अर्जित कर सकते हैं।

डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को निर्देश दिया कि गौआश्रय स्थलों को भूसादान करने के लिए प्रेरित किया जाय। डीएम ने उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिया कि ग्राम से गौआश्रय स्थल तक पराली/फसल अवशेष परिवहन का भुगतान मनरेगा योजना से कराया जाये। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि क्षेत्रीय लेखपालों, ग्राम प्रधानों, कृषि विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि कहीं पर पराली जलाने की घटना न होने पाये। डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि फसलों के अवशेष को जलाने वाले दोषी व्यक्तियों की पुष्टि होने पर दो एकड़ क्षेत्रफल तक रू. 2500, दो से पांच एकड़ तक रू. 5000 तथा पांच एकड़ से अधिक पर रू. 15000 अर्थदण्ड लगाया जाए।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि न्याय पंचायत स्तर पर प्रगतिशील कृषकों, प्रधानों एवं नोडल कर्मचारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाय जिसमें एसडीएम, तहसीलदार व कृषि एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी जोड़ा जाय। जिस पर संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ पराली प्रबन्धन, किसान सम्मान निधि व अन्य विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाय। डीएम ने एसडीएम को यह भी निर्देष दिया कि जिले में पराली जलाने की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश के प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया ताकि पराली जलाने की घटना को न्यून से न्यून किया जा सके।

जिले के शत-प्रतिशत पात्र कृषकों को किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित करने हेतु डीएम ने लीड बैंक प्रबन्धक व प्रधान पोस्ट मास्टर को निर्देश दिया कि कृषकों के खाते खुलवाने में किसी प्रकार की बाधा नहीं आना चाहिए। सभी बैंक शाखाएं व डाकघर प्राथमिकता के आधार पर कृषकों का खाता खोलने, आधार से लिंक करने की कार्यवाही को समयबद्धता के साथ पूर्ण करें। कहीं से कोई प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में आने पर कार्यवाही की जायेगी। फेशियल के-वाईसी की प्रगति कम होने पर डीएम ने कृषि विभाग को निर्देश दिया अभियान संचालित कर 10 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत कृषकों की ई-केवाईसी को पूर्ण करायें।

बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही ने बताया कि शीघ्र ही बायो-डी-कम्पोज़र की उपलब्धता सुनिश्चित करा दी जायेगी। जिसके माध्यम से कृषक अपनी पराली को 30 दिनों में कम्पोस्ट में बदलकर अपने भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाकर अधिक उत्पादन प्राप्त कर आय को दोगुना कर सकेंगे। इस कार्य को समय से पूर्ण कराने हेतु सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये जा चुके है। श्री शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत तहसील सदर बहराइच को रू. 1,07,700=00, पयागपुर को रू. 1,09,162=00, महसी को रू. 1,18,520=00, कैसरगंज को रू. 1,85,988=00, नानपारा को रू. 1,36,574=00 तथा मिहींपुरवा को रू. 94,524=00 कुल रू. 07 लाख 52 हज़ार 468 तथा अधिकारियों के प्रोत्साहन हेतु रू. 35 हज़ार का आवंटन किये जाने के प्रस्ताव को डीएम द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। यह प्रोत्साहन धनराशि लेखपालों को पूर्व में किये गये भू-लेख अंकन के मानदेय, कम्प्यूटर आपरेटर तथा पीओएल मद के भुगतानार्थ आवंटित की गई है। जबकि कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों हेतु रू. 5,16,234=00, फिल्टर एवं नोडल कार्मिकों हेतु रू. 01 लाख, स्टेशनरी, कार्टेज एवं विविध देय के अन्तर्गत रू. 1,58,298=00 की धनराशि के भुगतान की भी स्वीकृति प्रदान की गई।

इस अवसर पर जिला कृषि सतीश कुमार पाण्डेय, तहसीलदार महसी राकेश कुमार मौर्य, एसडीओ कृषि कैसरगंज शिशिर वर्मा, सदर के उदय शंकर सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नन्दा, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए सुधाकर शुक्ल व कुलदीप वर्मा सहित अन्य अधिकारी, एटीएम व बीटीएम तथा अन्य प्राविधिक सहायकगण मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *