अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम ने जनपदवासियों से की अपील
बहराइच 30 सितम्बर। शहरों और गांवो को स्वच्छ बनाने हेतु सार्वजनिक कार्याे को प्रेरित करने के उद्देश्य से मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 01 अक्टूबर 2023 को सुबह 10ः00 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 01 घण्टे के श्रमदान का आवाहन किया गया है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के लिए उनकी जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर एक स्वच्छांजलि होगी। इस स्वच्छता अभिदान का मुख्य फोकस कूड़ा करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थानो पर वास्तविक रूप से सफाई गतिविधियों को करने पर होगा ताकि उसके बाद गांव और शहर सुन्दर और स्वच्छ दिखे।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के अर्न्तगत समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों में ‘‘एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान’’ कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों में चिन्हित स्थलों पर जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों, क्लब्स एवं निजी संस्थानों का श्रमदान हेतु सहयोग लिया जायेगा। अभियान अन्तर्गत ऐतिहासिक स्थलों/धरोहरो, धार्मिक स्थलों के साथ-साथ सभी विभागों द्वारा अपने कार्यालयों एवं परिसर में ‘‘एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान’’ किया जायेगा। अभियान अन्तर्गत जनपद में घाटो की सफाई एवं नागरिको को घाट एवं घाट के आस-पास प्लास्टिक न उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त विशेष रूप से रेलवे ट्रैक के आस पास की झाडियांे/कचरा एवं रेलवे स्टेशन, बस अडडा, टोल प्लाजा व आस-पास के क्षेत्रों में सड़क के किनारे की पटरियों, तालाब, पोखर, पुलो के नीचे, बाजार, गलियों, पूजा स्थलो के आस पास का क्षेत्र, सार्वजनिक एवं निजी कार्यालयों के आस पास के क्षेत्र, मुख्य पर्यटन स्थल, वन्य जीव क्षेत्र, गौशाला, आवासीय मुहल्लों, अस्पताल, आंगनबाडी केन्द्रों, स्कूलों एवं कालेजों के आस पास के क्षेत्र, पार्काे, खुली जगहों, मुख्य चौराहों एवं गन्दी बस्तियों आदि स्थलों पर विशेष सफाई एवं सिगिल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध के साथ अन्य विकल्प हेतु जागरूक किया जायेगा तथा ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों के सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों और सार्वजनिक स्थानों की विशेष सफाई की जायेगी।
जनपद में 01 अक्टूबर 2023 को ं‘‘एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान’’ कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु डीएम मोनिका रानी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा नगर निकायों के समस्त अधिशासी अधिकारियों को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा न्याय पंचायतवार पूर्व में नामित नोडल अधिकारी अपने न्यायपंचायत की ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी होंगे। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सफाई अभियान के उपरान्त एकत्रित कूड़े के सफल निस्तारण हेतु आवश्यक परिवहन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायी जाय।
डीएम ने बताया कि अभियान के पर्यवेक्षण हेतु विकास में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा जिसके प्रभारी डीपीआरओ होंगे। डीएम ने बताया कि अभियान के दौरान संचालित की गई गतिविधियों का मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा तथा सम्बन्धित वीडियों एवं फोटोग्राफ्स को संकलित कर स्वच्छता की सेवा पोर्टल (स्वच्छताहीसेवा डाट कॉम) पर लोड किया जायेगा ताकि आमजनमानस को स्वच्छता हेतु प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया जा सके।
डीएम मोनिका रानी ने जनप्रतिनिधियों, संभ्रान्त व गणमान्यजन, माडिया प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजन, व्यापारियों, उद्यमियों, स्वैच्छिक एवं स्वयसेवी संगठनो, क्लब्स, छात्र-छात्राओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों व आमजन से अपील की है कि 01 अक्टूबर को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से श्रमदान कर अपने मोहल्ले, ग्राम, सोसाईटी, कार्यालय की साफ-सफाई कर गांधी जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर महात्मा गांधी जी को स्वच्छांजलि अर्पित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






