चित्तौड़गढ़ दिनांक 13 अक्टूबर 23 मीणा समाज विकास संस्थान चित्तौड़गढ़ एवं डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी चित्तौड़गढ़ तथा अधिवक्ता गण ने बासोटा थाना पारसोली में निवास करने वाली अनुसूचित जनजाति की महिला के साथ छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म करने का प्रयास करने की घटना को लेकर जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ को ज्ञापन दिया गया
मीणा समाज के जिलाध्यक्ष मनोहर मीणा ने बताया की पीड़िता के साथ 14 अगस्त 23 को खेत में काम करने के दौरान अघ्यापक पेशे के मुल्जिम ने छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस की एफआईआर पारसोली थाने में दर्ज की गई हैं । एफआईआर में संगीन धाराओं एवं अनुसूचित जाति /जनजाति एक्ट में प्रकरण दर्ज होने भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। एडवोकेट चमन मीणा ने बताया कि मुल्जिम अन्य लोगो के साथ मिलकर कर परिवार के मकान पर पत्थरबाजी, गाली गलौज, मारपीट की धमकियां देकर मामले को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है । पूर्व में पीड़िता एवं पति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपराधी को गिरफ्तार करने एवं परिवार की सुरक्षा की मांग कर चुके है लेकिन पुलिस प्रशासन ने पीड़िता को कोई सुरक्षा नहीं प्रदान की है डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल वेल्फेयर सोसायटी चित्तौड़गढ़ के उपाध्यक्ष निर्मल देसाई ने राज्य महिला आयोग एवं राज्य मानवाधिकार आयोग को ज्ञापन भेज कर पीड़िता को न्याय दिलवाने की मांग की है एडवोकेट राजेश मीणा, एडवोकेट महेन्द्र खिंची, एडवोकेट सुनील रजक, एडवोकेट गणपत मीणा ,भीमराज सालवी ,गोपाल मीणा,अर्जुन मीणा, भेरू लाल मीणा, बाबू लाल मीणा, कंवर मीणा, रतन मीणा आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






