जिले में 01 नवम्बर से प्रारम्भ होगी धान खरीद
बहराइच 19 अक्टूबर। जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-04 के अन्तर्गत मूल्य समर्थन योजना अन्तर्गत जनपद में 01 नवम्बर 2023 से धान की खरीद प्रारम्भ होगी। जिले में धान की खरीद हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा 06 क्रय संस्थाओं के 136 धान क्रय केन्द्रों को अनुमोदन प्रदान किया गया है। खाद्य विभाग के 23, पीसीएफ के 48, पीसीयू के 37, यूपीएसएस के 23, मण्डी समिति के 03 एवं भारतीय खाद्य निगम के 02 धान केन्द्रों के माध्यम से खरीद की जाएगी।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि क्रय केन्द्रों के माध्यम से खरीदे गये धान की कुटाई हेतु 24 पंजीकृत/सत्यापित चावल मिलों का सम्बद्धीकरण केन्द्रो से किया जा चुका है। खरीदे गये चावल के सम्प्रदान हेतु जनपद में 1853500 नये जूट के बोरे उपलब्ध है। धान खरीद हेतु जिले में उपयोगी बोरों की पर्याप्त उपलब्धता है। क्रय केन्द्रों पर क्रय सम्बन्धी आवश्यक उपकरणों यथा प्रत्येक क्रय केन्द्र पर 02 इलेक्ट्रानिक कांटा, 01 नमीमापक यंत्र, विनोईंग फैन/पॉवर डस्टर व डबल जाली का छलना तथा एनॉलिसिस किट आदि की व्यवस्था लगभग पूर्ण की जा रही है।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि धान खरीद के दौरान यदि किसी कृषक को कोई समस्या आती है अथवा पंजीकरण सत्यापन के सम्बन्ध में कृषक अपनी तहसील के उप जिलाधिकारियों, एसडीएम सदर के लिए मो.न. 9454416033, नानपारा के लिए मो.न. 9454416034, पयागपुर के लिए मो.न. 9454416050, कैसरगंज के लिए मो.न. 9454416035, महसी के लिए मो.न. 9454416036 तथा मिहींपुरवा (मोतीपुर) के लिए मो.न. 94544160 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा तहसील अन्तर्गत केन्द्र प्रभारियों एवं कृषकों के बीच विवाद की स्थिति में निर्णय हेतु खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा तहसीलवार क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। तहसील सदर बहराइच के क्षे.वि.अधि. रोहित वर्मा द्वितीय का मो.न. 9457446064, पयागपुर के विजय कुमार यादव का मो.न. 9415716213, कैसरगंज के कमलेश कुमार टुनटुन का मो.न. 9120282012, महसी के जितेन्द्र प्रकाश का मो.न. 9473509674, नानपारा के संतोष कुमार श्रीवास्तव को मो.न. 9450870246 व मिहींपुरवा के रोहित वर्मा को मो.न. 9129666934 है।
कृषकों की सुविधा के दृष्टिगत जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री सिंह ने जनपद में धान खरीद हेतु नामित क्रय एजेन्सियों के जिला प्रभारियों के मो.न. की जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रबंधक पीसीएफ के रफीक अंसारी का मो.न. 9336555111, पी.सी.यू. के अखिलेश कुमार त्रिपाठी को मो.न. 8317035190, यूपीएसएस के सुनील कुमार यादव का मो.न. 7054401707, मण्डी सचिव धनन्जय कुमार सिंह का मो.न. 9415213902, भारतीय खाद्य निगम के विकास गौरव का मो.न.9076500264, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता संजीव कुमार तिवारी का मो.न. 7380605566 तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह का मो.न. 9450615815 है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






