बहराइच 20 अक्टूबर। शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक जिले के थानों पर आयोजित होने वाले समाधान दिवसों को प्रभावी, सार्थक एवं जनोपयोगी बनाये जाने के लिए राजपत्रित अधिकारियों को नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी रोस्टर के अनुसार नामित राजपत्रित अधिकारी माह अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर 2023 के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों में राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल व नगर निकाय के क्षेत्रान्तर्गत थानांे में सम्बन्धित निकाय के अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर आमजन की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान पंचायती तरीके से कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार कोतवाली नगर के लिए तहसीलदार सदर बहराइच, कोतवाली देहात के लिए चकबन्दी अधिकारी सदर, थाना दरगाह शरीफ के लिए नायब तहसीलदार सदर व रानीपुर के लिए बी.डी.ओ. रिसिया को राजपत्रिज अधिकारी तथा नगर मजिस्ट्रेट को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है। थाना रिसिया के लिए तहसीलदार न्यायिक बहराइच, पयागपुर के लिए तहसीलदार पयागपुर, विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज, फखरपुर के लिए तहसीलदार कैसरगंज, हुज़ूरपुर के लिए बीडीओ हुजूरपुर को राजपत्रिज अधिकारी तथा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बहराइच को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है।
इसी प्रकार थाना कैसरगंज के लिए बीडीओ जरवल, थाना जरवलरोड के लिए नायब तहसीलदार कैसरगंज, रामगॉव के लिए बी.डी.ओ. शिवपुर, हरदी के लिए बीडीओ तेजवापुर, बौण्डी के लिए तहसीलदार महसी, खैरीघाट के लिए नायब तहसीलदार महसी, कोतवाली नानपारा के लिए तहसीलदार नानपारा को राजपत्रिज अधिकारी तथा मुख्य राजस्व अधिकारी को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है। थाना रूपईडीहा के लिए नायब तहसीलदार नानपारा, नवाबगंज के लिए बी़.डी.ओ. बलहा, मटेरा के लिए बीडीओ नबाबगंज, कोतवाली मूर्तिहा के लिए नायब तहसीलदार मिहींपुरवा, मोतीपुर के लिए बीडीओ मिहींपुरवा तथा थाना सुजौली के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर) को थाना समाधान दिवस के लिए राजपत्रित अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी को पर्यवेक्षणीय अधिकारी नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






