बहराइच 20 अक्टूबर। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज माधवपुरी बहराइच में सदस्य, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश पद्मसेन चौधरी द्वारा वर्ष 2023-24 में विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत 02 निर्माण कार्यों का प्रान्त प्रचारक, अवध प्रान्त, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कौशल जी ने सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोंड, सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश पदमसेन चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत रू. 24.99 लाख की लागत से निर्मित होने वाले माधव सभागार तथा रू. 24.68 लाख की लागत से निर्मित होने वाले भाऊराव देवरस सभागार का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था जिला पंचायत द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डॉ. वीरेन्द्र बहादुर, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण राज कुमार, जिला पंचायत के अभियन्ता रवीन्द्र सिंह, अवर अभियन्ता संजीव कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






