बहराइच 21 अक्टूबर। शेल्टर होम में आवासित बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा तथा शेल्टर होम की आधारभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विराट शिरोमणि ने शुक्रवार को देर गेंद घर स्थित वन स्टॉप सेण्टर, बहराइच का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मौके पर मौजूद प्रबन्धक श्रीमती रचना कटियार ने बताया कि वर्तमान में कोई बालिका/महिला नहीं है। वन स्टॉप सेण्टर में कुल 04 कमरे हैं, जिसमें 01 परामर्श कक्ष, 01 शेल्टर कक्ष, 01 पैरामेडिकल कमरा व 01 कार्यालय कक्ष है तथा 02 शौचालय मय स्नानगृह है। पैरामेडिकल कक्ष में ही खाना बनाया जाता है। प्रतिदन खाना बनाने व सफाई हेतु हेल्पर आते हैं। सुरक्षा व्यवस्था में 04-04 पुरुष व महिला आरक्षी तैनात हैं।
प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि बालिकाओं/महिलाओं के प्रवास के लिये तख्त उपलब्ध कराये गये थे। कार्यालय द्वारा अवगत कराया गया कि यदि कोई बालिका/महिला होती है तो वह अपने कपड़े स्वयं धोती हैं। गैलरी, शौचालयों तथा कमरों में उचित साफ-सफाई पायी गयी। प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि सफाई कर्मचारी नियमित आ रहे हैं। फिर भी प्रबन्धक को आदेशित किया जाता है कि समुचित साफ-सफाई बनाये रखना सुनिश्चित करें। प्रबन्धक ने बताया कि यदि कोई बालिकाएं/महिलाएं बीमार पड़ती हैं, तो आपातकालीन स्थिति में संवासिनियों को एम्बुलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय में ले जाकर उनका उपचार कराया जाता है। स्वास्थ्य सम्बन्धी आपातकालीन स्थिति हेतु प्रतिदिन 01 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी रहती है। प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि वन स्टाप सेन्टर में मेडिसिन उपलब्ध नहीं है। मेडिसिन उपलब्ध कराये जाने हेतु सीएमओ को पत्र प्रेषित किया जा चुका है।
प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि संस्था में कोई मेन्यू निर्धारित नही है। इस संबंध में प्रबन्धक को आदेशित किया गया कि वह तत्काल सम्पूर्ण पोषण को दृष्टिगत रखते हुए मेन्यू बनवाये जाने तथा ससमय राशन उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी, बहराइच को पत्र लिखना सुनिश्चित करें। इसके अलावा परिसर में स्थित पुलिस चौकी व वन स्टाप सेन्टर के महिला शौचालय, सीसीटीवी इत्यादि के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






