निर्माणाधीन परियोजनाओं में तेज़ी लाएं कार्यदायी संस्थाए
बहराइच 21 अक्टूबर। नगरीय विकास प्राधिकरण एवं नगर निकायों के कार्यों तथा सीएम डैश बोर्ड पर फीडिंग कार्य की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने नगर निकायों को निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छन्द विचरण करने वाले गोवंशों को गौआश्रय स्थलों में पहुंचाया जाय। डीएम ने कहा कि छुट्टा गौवंशों के संरक्षण हेतु यदि गौशाला की आवश्यकता हो तो अस्थायी गौशाला की स्थापना कर गौवंशों का संरक्षित किया जाय। डीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में पशुओं के स्वच्छन्द विचरण को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
डीएम ने नगर निकायों को निर्देश दिया संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश के लिए सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में फागिंग तथा एण्टीलार्वा के छिड़काव के साथ-साथ मोहल्लों की साफ-सफाई, कूड़ा उठान का कार्य भी नियमित रूप से कराया जाय। डीएम ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारियों के साथ साफ-सफाई व्यवस्था का नियमित रूप से पर्यवेक्षण भी करें। प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना कच्छप गति पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देष दिया गया कि योजना का प्रचार-प्रसार का लाभार्थियों की संख्या को बढ़ाया जाय। डीएम ने नगर निकायों को यह भी निर्देश दिया शहरी क्षे़त्रों को अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने हेतु भी प्रभावी कार्यवाही करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची का उप जिलाधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये गये। डीएम ने परियोजना अधिकारीे डूडा को निर्देश दिया कि पिंक ई रिक्शा कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ा जाय तथा उन्हें ई-रिक्शा संचालन के लिए प्रेरित भी किया जाय ताकि ऐसे परिवारों की आय दोगुनी हो सके।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर प्रिन्स वर्मा, पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी, ई.ओ. बहराइच प्रमिता सिंह सहित अन्य निकायों के अधिशासी अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जबकि सदर को छोड़कर शेष तहसीलों के उप जिलाधिकारियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






