बहराइच 02 नवम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद बहराइच में जनसामान्य/मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत जनपद स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेण्टर वोटर हेल्प लाईन सेण्टर का टोल फ्री नम्बर 1950 कलेक्ट्रेट, बहराइच में संचालित किया जा रहा है। श्री मिश्र ने बताया कि टोल फ्री नम्बर 1950 के माध्यम से अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने, नाम अपमार्जन कराने, किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में संशोधन कराने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






