बहराइच 04 नवम्बर। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मोहल्ला सलारगंज में निकट पुलिस चौकी वन स्टाप सेन्टर भवन के निर्माण हेतु नामित कार्यदायी संस्था उ.प्र. सहकारी विधायन एवं शीतगृह संघ लित्र (पैक्सफेड) प्रखण्ड देवीपाटन मण्डल, बहराइच द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कर 15 जनवरी 2022 तक प्रशासकीय विभाग को हस्तगत कराया जाना था।
प्रशासकीय विभाग व जिलाधिकारी द्वारा अनेकों बार लिखित व मौखिक निर्देश दिये जाने के बावजूद कार्यदायी संस्था द्वारा वन स्टाप सेन्टर (भवन) का फिनिशिंग कार्य पूर्ण कर समय से हस्थगित न कराएं जाने के कारण जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर थाना दरगाह शरीफ बहराइच में सम्बन्धित कार्यदायी संस्था उ.प्र. सहकारी विधायन एवं शीतगृह संघ लि. (पैक्सफेड) प्रखण्ड देवीपाटन मण्डल, बहराइच के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के साथ-साथ कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






