बहराइच 06 नवम्बर। जनपद में धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भैय्यादूज एवं छठ पूजा इत्यादि त्यौहारों को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र के लिए 01-01 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी सम्पूर्ण थानाक्षेत्र अन्तर्गत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। त्यौहारों के अवसर पर शान्ति व्यवस्था के लिए जनपद को 02 ज़ोन में बॉट कर ज़ोन 01 बहराइच नगर के लिए अपर जिला मजिस्टेªट व अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा ज़ोन 02 बहराइच ग्रामीण के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को ज़ोनल मजिस्ट्रेट व ज़ोनल पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। त्यौहारों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किये गये कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05252-230132 है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेटों को सह ज़ोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। त्यौहारों के दृष्टिगत तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेट अपने समकक्ष पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से 10 से 15 नवम्बर 2023 तक क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कड़ी निगरानी रखेंगे और क्षण प्रतिक्षण की जानकारी कन्ट्रोल रूम को देते रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा त्यौहारों के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिये गये है।
जारी आदेश के अनुसार ज़ोन 01 बहराइच नगर अन्तर्गत आने वाले थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के लिए तहसीलदार सदर व प्रभारी निरीक्षक को.नगर, थाना कोतवाली देहात के लिए तहसील सदर के तहसीलदार न्यायिक व प्र.नि. को. देहात, दरगाह के लिए नायब तहसीलदार सदर व थानाध्यक्ष दरगाह शरीफ, पयागपुर के लिए बीडीओ पयागपुर व थानाध्यक्ष पयागपुर, रानीपुर के लिए बीडीओ चित्तौरा व थानाध्यक्ष रानीपुर, विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज व थानाध्यक्ष विशेश्वरगंज, रिसिया के लिए बीडीओ रिसिया व थानाध्यक्ष रिसिया, कैसरगंज के लिए बीडीओ कैसरगंज व थानाध्यक्ष कैसरगंज, जरवल रोड के लिए बीडीओ जरवल व थानाध्यक्ष जरवल, फखरपुर के लिए बीडीओ फखरपुर व थानाध्यक्ष फखरपुर तथा थाना क्षेत्र हुजूरपुर के लिए बीडीओ हुज़ूरपुर व थानाध्यक्ष हुजूरपुर को क्रमशः सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार ज़ोन 02 बहराइच ग्रामीण अन्तर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों थाना कोतवाली नानपारा के लिए बीडीओ बलहा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा, मोतीपुर के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर) व थानाध्यक्ष मोतीपुर, रूपईडीहा के लिए तहसीलदार नानपारा व थानाध्यक्ष रूपईडीहा, मूर्तिहा के लिए बीडीओ मिहींपुरवा व प्र.नि. कोतवाली मुर्तिहा, सुजौली के लिए नायब तहसीलदार मिहींपुरवा व थानाध्यक्ष सुजौली, नवाबगंज के लिए बीडीओ नवाबगंज व थानाध्यक्ष नवाबगंज, बौण्डी के लिए बीडीओ तेजवापुर व थानाध्यक्ष बौण्डी, खैरीघाट के लिए बीडीओ शिवपुर व थानाध्यक्ष खैरीघाट, हरदी के लिए तहसीलदार महसी व थानाध्यक्ष हरदी, थाना रामगॉव के लिए नायब तहसीलदार महसी व थानाध्यक्ष रामगॉव तथा थाना क्षेत्र मटेरा के लिए नायब तहसीलदार नानपारा व थानाध्यक्ष मटेरा को क्रमशः सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






