बहराइच 06 नवम्बर। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बहराइच डॉ. रंजन वर्मा ने बताया कि आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरि की स्मृति में प्रतिवर्ष धनतेरस पर्व को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आयुष मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा 10 नवम्बर 2023 को ‘‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद’’ की थीम पर अष्टम आयुर्वेद दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। डॉ. वर्मा ने बताया कि जनपद में अष्टम आयुर्वेद दिवस के सफल आयोजन के उद्देश्य से 07 नवम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई है। डॉ. वर्मा द्वारा सभी सम्बन्धित से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






