बहराइच 07 नवम्बर। जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं संचरण पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपद वासियों से अपील की है कि अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं संचरण के सम्बंध में जिला आबकारी अधिकारी के मो. नं 9454465643, आबकारी निरीक्षण सदर बहराइच मो. नं 9454466250, नानपारा मो. नं 9454466251, महसी मो. नं 8585906474, कैसरगंज मो. नं 9795732838, पयागपुर मो. नं 9721172567 व मिहीपुरवा (मोतीपुर) मो. नं 9807585394 को सूचित कर सकते है। इसके अलावा सम्बन्धित थाने में भी सूचित कर सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






