बहराइच 08 नवम्बर। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि बहराइच नगर में स्थित ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व के गुल्लाबीर मन्दिर के पर्यटन विकास के लिए शासन द्वारा मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों का विकास मद अन्तर्गत रू. 127.41 लाख धनराशि प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। शासन द्वारा पर्यटन विकास कार्य के लिए सी. एण्ड डी.एस., उ.प्र. जल निगम को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। गुल्लावीर मन्दिर के पर्यटन विकास के लिए स्वीकृत धनराशि अन्तर्गत उत्तर प्रदेश ललितकला अकादमी द्वारा गुल्लावीर मन्दिर में रू. 5.10 लाख की धनराशि से म्यूरल आर्ट वर्क का कार्य भी किया जायेगा। मन्दिर के पर्यटन विकास के लिए प्रथम किश्त के रूप में शासन द्वारा रू. 01 करोड़ धनराशि को अवमुक्त किये जाने की भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






