बहराइच 20 नवम्बर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिक्षण संस्थाओं में अध्य्यनरत पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्र/छात्राओं हेतु संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना हेतु शासन द्वारा जारी समयसारिणी के अनुसार डात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 08 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है। श्री कुमार ने बताया कि निर्गत समयसारिणी के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन की कार्यवाही 05 दिसम्बर तथा विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही 15 दिसम्बर 2023 तक पूर्ण की जानी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






