बहराइच 20 नवम्बर। उप क्रीड़ाधिकारी अनुपमा धानुक ने बताया कि खेल जगत राष्ट्रीय खेल दिवस व खेल जगत स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 24 नवम्बर 2023 को इन्दिरा गॉधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा मेजर ध्याचन्द्र खेल स्पर्धा हाकी, योग, दौड़ 100, 200, 400 मीटर, शतरंज, खो-खो, कबड्डी, वालीबाल, रस्साकशी, ताइक्वाण्डो, डांस स्पोर्ट्स, भाषण टापिक (मेजर ध्यानचंद्र जीवनी) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक खिलाड़ी वेबसाइट स्पर्धा डाट खेलजगत डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकत हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






