बहराइच 24 नवम्बर। ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने तथा आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में निबन्ध लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, मानव श्रृंखला, हस्ताक्षर अभियान, जनजागरण रैली, रंगोली, स्लोगन राईटिंग, नुक्कड नाटक इत्यादि जागरूकता कार्यक्रम आयोजित सभी अर्ह नागरिकों को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने तथा आसन्न निर्वाचन में मतदान करने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए सहायक नोडल अधिकारी (स्वीप)/राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य नगेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय सहायक प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के पिं्रसिपल्स को निर्देश दिया गया है कि शिक्षण संस्थान में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत समय-समय पर जनजागरूकता गतिविधियां संचालित कर विभिन्न माध्यमों से उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय तथा कार्यक्रम से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स भी उपलब्ध कराये जायें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






