बहराइच 24 नवम्बर। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर समस्त असंतृप्त कृषकों के किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से जनपद में 31 दिसम्बर 2023 तक घर-घर के.सी.सी. अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि बैंकों से माध्यम से सभी असंतृप्त कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करा दी जाए ताकि उन्हें फसली ऋण की सुविधा प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि ऐसे सभी कृषक जिनका किसी बैंक से किसान क्रेडिट नहीं बना है, वे अपनी फोटो, खसरा खतौनी व आधार कार्ड तथा इस आशय का एक शपथ पत्र कि उनका किसी बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड खाता नही है, के साथ अपनी नजदीकी बैंक शाखा अथवा कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों से सम्पर्क कर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है ताकि उन्हें फसली ऋण की सुविधा प्राप्त करने में कोई समस्या न हो। डी.ए.ओ. श्री कुमार ने कृषकों को यह भी जानकारी दी है कि रू. 01 लाख 60 हज़ार तक के बताया कि किसान केडिट कार्ड हेतु भूमि का बंधक कराना आवश्यक नही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






